छह दिन बाद संक्रमितों और 28 दिन बाद मौत के आंकड़ों में सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 68766 मरीज मिले, 817 की मौत हुई; अब तक 36.87 लाख केस
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख 87 हजार 939 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 68 हजार 766 संक्रमित बढ़े, 64 हजार 435 ठीक हुए, जबकि 817 की मौत हुई। संक्रमितों के आंकड़ों में बीते छह दिन में और मौत के आंकड़ों में बीते 28 दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 25 अगस्त को 66 हजार 873 केस आए थे, जबकि 3 अगस्त को 806 संक्रमितों की मौत हुई थी। देश में रिकवरी रेट में भी 1% की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 76.85% पहुंच गई है। मतलब हर 100 मरीजों में 76 लोग ठीक हो जा रहे हैं। अब तक 65 हजार 435 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 7.83 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। कोरोना अपडेट्स... असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत गंभीर हो गई है। वे कोरोना से संक्रमित हैं। सोमवार की रात अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें एक यूनिट प्लाजमा और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने का फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने सितंबर के आखिरी हफ्ते तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला...