महासचिव गुटेरेस ने कहा- कोरोना दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट, सभी देश आपसी राजनीति भूलकर साथ आएं

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोनावायरस महामारी पर चिंता जताई है।महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को यूएनकी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कोरोना से दुनिया में हर किसी को खतरा है। इसका अर्थव्यवस्था परअसर पड़ रहा है, जिससे मंदी आएगी। बीते समय में ऐसी कोई समस्या पैदा नहीं हुई है। इससे अस्थिरता, अशांति और संघर्ष बढ़रहा है। तथ्यों पर गौर करें तो यकीन हो जाएगा कि यह महामारी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है।

गुटेरेस ने कहा कि कोरोना से मजबूती और असरकारी ढंग से निपटने की जरूरत है। ऐसा तब संभव होगा जब सभी देश राजनीति भूलकर एक साथ आएं और यह समझें कि इससे मानवता को खतरा है।

दुनिया के नेताओं के संपर्क में हूं: गुटेरेस

यूएन प्रमुख ने कहा कि वेमहामारी को लेकर दुनिया के नेताओं के संपर्क में हैं।एकमत यही है कि पूरी दुनियाएक साथ इस बीमारी की चपेट में हैं और हमें साथ मिलकर ही बाहर निकलना होगा। समस्या यह भी है कि इससे बाहर आने का व्यावहारिक तरीकाक्या होगा। इससे निपटने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। हम धीरे-धीरे सही दिशा में बढ़ रहे हैं,वायरस को हराना और लोगों की मदद करनी है तो हमें और भी बहुत कुछ करना होगा।

‘विकसित ने विकासशील देशों की मदद नहीं की तो लाखों मौतें होंगी’

गुटेरेस ने कहा कि विकसित देशों को विकासशील राष्ट्रोंकीमदद करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना दुनिया के दक्षिणी हिस्से में जंगल की आग की तरह फैलेगा। लाखों लोगों की मौत होगी। जिन स्थानों पर इसे रोक दिया गया है, वहां संक्रमण दोबारा उबरने की संभावना रहेगी। वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए जांच, मामलों की ट्रेसिंग, क्वारैंटाइन और इलाज की क्षमताएं बढ़ानी होंगी। इस बात का ध्यान रखना होगा कि इलाज में लगे लोग भी सुरक्षित रहें।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- कोरोना अस्थिरता, अशांति और संघर्ष बढ़ा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2URgY6b
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

IPL 2024 Points Table: SRH Gain Two Spots With Win, CSK Are At...

Imran Tahir Becomes Fourth Player Ever To Claim 500 wickets In T20 Cricket

In Meeting With Rohit , BCCI Sets Strict Hardik T20 WC Selection Condition