हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालाऔर 104 पत्रकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते बुधवार को इन सभी के सैंपल चंडीगढ़ के सेक्टर-3 में स्थित एमएलए हॉस्टल में लिए गए थे। हरियाणा सरकार ने हर जिले में मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाए हैं। बुधवार को जब पत्रकारों के सैंपल लिए जा रहे थे तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सबसे पहले सैंपल दिया। उन्होंने जागरूकता लाने के मकसद से कोरोना टेस्ट कराया था। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपील की थी कि कोरोना टेस्ट कराने से किसी को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि हम सब सुरक्षित रहेंगे। तभी पूरे प्रदेश को सुरक्षित रखने का काम कर पाएंगे। इसलिए सभी को जागरूक नागरिक होने का अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि ऐसे में हमारी वजह से ये संक्रमण फैलता है तो जनता के लिए खतरा है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना सक्रंमण के टेस्ट हो। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 104 मीडियाकर्मियों ने दिया था कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल। सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव। from ...
Welcome to CricTicks, your go-to destination for the latest and most comprehensive coverage of the dynamic world of cricket. From electrifying match highlights to in-depth analyses, player spotlights, and breaking news, Cricticks is your one-stop source for all things cricket. Whether you're a die-hard fan or a casual observer, join us as we bring you the pulse of the cricketing universe with speed, accuracy, and a passion for the game like no other.