1 लाख 58 हजार 73 केस: अगले 5 दिन में 2 लाख के पार जा सकता है आंकड़ा, 1 लाख से डेढ़ लाख मरीज होने में 8 दिन लगे

देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 58 हजार 73 हो गई। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 7261 मरीज मिले। इससे पहले 24 मई को 7111 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 18 मई को मरीजों का आंकड़ा 1 लाख और अगले 8 दिन यानी 27 मई को डेढ़ लाख हो गया। अब हर दिन औसतन 7000 संक्रमित बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में यह संख्या अगले 5 दिन में (2 जून तक) 2 लाख के पार हो सकती है।

महाराष्ट्र संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां बुधवार को 2190 मामले सामने आए। इसके अलावा तमिलनाडु में 817,गुजरात में 376, राजस्थान में 280, पश्चिम बंगाल में 183, जम्मू-कश्मीर में 162, कर्नाटक में 135 मरीज मिले।ये आंकड़े Covid19.Org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 है। 83 हजार 04 एक्टिव मरीज यानी इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 64 हजार 425 ठीक भी हुए हैं, जबकि 4337 की मौत हुई है।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
26 मई 6,387
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश:राज्य में बुधवार को 237 कोरोना मरीज मिले, जबकि 8 की मौत हुई।राजभवन में रह रहे 6 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद गर्वनर हाउस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।
भोपाल में 2 महीने बाद बुधवार को दुकानें खोली गईं।यहां एक बाजार में दुकान को डिसइनफेक्ट करता नगर निगम का कर्मचारी।
  • महाराष्ट्र: राज्य में बुधवार को 2190 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 105 मरीजों की मौत हुई। यहां कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हुई है।वहीं, मुंबई में बुधवार को 1044 संक्रमित मिले और 32 लोगों की जान गई। यहां 1097 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
  • उत्तरप्रदेश:राज्य में बुधवार को 267 मरीज मिले। इसमें हापुड़ में 29, अयोध्या मेें 23, जौनपुर में 17, मेरठ और मुरादाबाद में 13-13, मुजफ्फरनगर में 11, संभल में 10 मरीज मिले। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 227 मरीज मिले थे, जबकि 8 की मौत हुई थी।
  • राजस्थान:यहां बुधवार को संक्रमण के 280 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इसमें झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में दो संक्रमितों की मौत भी हुई।इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए थे।
  • बिहार:राज्य में बुधवार को 38 नए मरीज मिले। एक डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह उत्तर बिहार में तैनात हैं। बिहार में सरकारी अधिकारी में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नालंदा में एक आईएएस संक्रमित पाए गए थे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं। 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में 1900 संक्रमित मिले हैं, जो राज्य के कुल संक्रमित का लगभग 66% है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पहुंची एक प्रवासी महिला अपनी बच्ची को मास्क लगाती हुई।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-maharashtra-kerala-rajasthan-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127348578.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

IPL 2024 Points Table: SRH Gain Two Spots With Win, CSK Are At...

Imran Tahir Becomes Fourth Player Ever To Claim 500 wickets In T20 Cricket

In Meeting With Rohit , BCCI Sets Strict Hardik T20 WC Selection Condition