24 घंटे में 190 केस सामने आए; संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंची, झांसी में टिडि्डयों को भगाने के लिए बजाए जा रहे ढोल नगाड़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 190 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,176 पर पहुंच गई है। इनमें से 4,215 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कुल 2,758 कोरोना संक्रमित मरीजों का अभी विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई। अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 तक पहुंच गई है। वहीं झांसी मेंकिसान से लेकर शहर केनिवासी तक टिड्डियों से परेशान हो गए हैं। जिला प्रशासन इन्हें भगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोगों के सलाह दी गई है कि तेज आवाज करें ताकि टिड्डियां वहां से दूर रहें। कुछ गांव वाले ढोल नगाड़े बजा रहे हैं तो कुछ घरों में थालियां पीटकर डिड्डियां भगाई जा रही हैं।

वाराणसी में मुंबई से आए दो प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।वहींप्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या पूर्वांचल के गांवो को भी संक्रमित करने का खतरा बता रही है। वाराणासी, आज़मगढ़, बलिया,मऊ, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर,सोनभद्र,भदोही में कुल संक्रमितों की संख्या 639 तक पहुंच गई है। वाराणासी 57,ग़ाज़ीपुर में 86,जौनपुर में 149प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुरादाबाद में ट्रेन के कोच में महिलाओं को बांटे गए सैनिटरी पैड

यह तस्वीर मुरादाबाद की है जहां महिलाओं ने दूसरी जगहों से आ रही ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं को सैनिटरी पैड का वितरण किया।
यह तस्वीर मुरादाबाद की है जहां महिलाओं ने दूसरी जगहों से आ रही ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं को सैनिटरी पैड का वितरण किया।

दूसरे राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लोगों का आना जाना जारी है। इस बीच गुरुवार शाम को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जिले के स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों की ओर से एक नई मुहिम शुरू की गई। मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए इन महिलाओं ने ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया। ट्रेन के प्रत्येक कोच में इन महिलाओं ने जाकर जरुरतमंद महिलाओं के बीच पैड बांटे। महिलाओं ने कहा कि इससे महिलाओं के भीतर एक सकारात्मक सोच का विस्तार होगा और वो ज्यादा साफ सुथरे तरीके से ट्रेन में भी यात्रा कर सकेंगी।

टिड्डियों के झुंड ने उत्तर प्रदेश के झांसी में मचाया उत्पात

टिडि्डयों के दल ने उप्र के झांसी में तांडव मचा रखा है। परेशान लोग, किसान और प्रशासन टिड्डियों को भगाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं। उन्हें खदेड़ने के लिए कीटनाशक से लेकर डीजे तक और थाली से लेकर ढोल-नगाड़े तक का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन वो भाग नहीं रहीं। लाखों की तादाद में टिड्डियां झांसी तक पहुंच गई हैं। यह तीसरी बार है जब यहां टिड्डियों का दल पहुंचा है। यहां के किसान से लेकर शहर के निवासी तक टिड्डियों से परेशान हो गए हैं। जिला प्रशासन इन्हें भगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोगों के सलाह दी गई है कि तेज आवाज करें ताकि टिड्डियां वहां से दूर रहें। कुछ गांव वाले ढोल नगाड़े बजा रहे हैं तो कुछ घरों में थालियां पीटकर डिड्डियां भगाई जा रही हैं।

यह तस्वीर झांसी की है जहां टिडि्डयों को भगाने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम इंतजाम किया जा रहा है।
यह तस्वीर झांसी की है जहां टिडि्डयों को भगाने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम इंतजाम किया जा रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • हरदोई में सात नए मामले गुरुवार देर रात हरदोई जनपद में सात और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी प्रवासी हैं। इनमें से दो किशोर और एक महिला हैं। जनपद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है, जिनमें से 42 एक्टिव केस हैं।
  • आगरा में गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब मरने वालों की संख्या 38 हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उधर, सात नए कोरोना मरीज मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 882 हो गई। चार और डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिले में अभी 70 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
  • मेरठ में दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। इनमें से 296 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब जनपद में कुल 79 सक्रिय केस है।
  • मैनपुरी में छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के हैं। ये लोग अहमदाबाद से लौटे थे। जिले में कुल केस 35 हो गए हैं, जिनमें से 17 सक्रिय मामले हैं।
  • औरैया में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। औरैया में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है। इसी के साथ इटावा के जसवंतनगर स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं। औरैया में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है, जिनमें से 21 ठीक हो चुके हैं। वहीं जिले में प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 10 है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां प्रशासन ने दो पहिया वाहन पर एक से अधिक लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कानून का उल्लंघन करते हुए स्कूटी पर दो लोग चलते नजर आए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-outbreak-live-news-update-agra-meerut-noida-lucknow-kanpur-varanasi-gorakhpur-azamgarh-may-29-127352166.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

IPL 2024 Points Table: SRH Gain Two Spots With Win, CSK Are At...

Imran Tahir Becomes Fourth Player Ever To Claim 500 wickets In T20 Cricket

In Meeting With Rohit , BCCI Sets Strict Hardik T20 WC Selection Condition